Posts

Showing posts from June, 2021

बस अब आपका आना बाकी है!

 छाए इश्क के काले बादल का बस  अब बरसना बाकी है, फोन पर बात करना लड़ना झगड़ना खूब हुआ बस अब ठहरना बाकी है!! प्यार के रंगों मे जमकर रंगे, बस अब एक दूसरे के रंगों में रंगना बाकी है!! पाने को तो बहुत कुछ पाया मैंने पर आपको पाकर कुछ भी पाने की ख्वाहिश ना रही!! कमी नहीं है वैसे कुछ भी मेरे घर में, बस अब आपका आना बाकी है!!S❤️S