Posts

Showing posts from August, 2021

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी !!

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी, कैसा होगा वो दिन जाने कैसी रात होगी। अटक जायेंगी साँसें ठहर जायेगा ये दिल, ऐसे हालात में भला मुझसे कैसे और किया बात होगी। सहम जायेंगे सब लोग देख हमारे मिलन का नजारा, हर तरफ से जब फूलों की ओर आतिसबाजी की बरसात होगी। हरवक्त डूबा रहता हूँ बस आपके ख़यालों मे, आपके आने पर जरूर कोई करामात होगी। आपसे दूर रहकर भी आपके पास होने का एहसास रहता है ।।S❣️S