जब मेरी आपसे मुलाकात होगी !!

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी,
कैसा होगा वो दिन जाने कैसी रात होगी।

अटक जायेंगी साँसें ठहर जायेगा ये दिल,
ऐसे हालात में भला मुझसे कैसे और किया बात होगी।

सहम जायेंगे सब लोग देख हमारे मिलन का नजारा,
हर तरफ से जब फूलों की ओर आतिसबाजी की बरसात होगी।

हरवक्त डूबा रहता हूँ बस आपके ख़यालों मे,
आपके आने पर जरूर कोई करामात होगी।

आपसे दूर रहकर भी आपके पास होने का एहसास रहता है ।।S❣️S

 

Comments

Popular posts from this blog

वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।

पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप !