वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।
हमारी पहली मुलाकात याद है हमें।
चाहते हुए भी कुछ बोल ना सके थे हम दोनों।
चारों तरफ घर वालों की भीड़ थी,
पर हमारी नजरें आपस में ही टकराई तो थी।
दिल कुछ बार-बार कहना चाहता था,
पर बात जुबान पर आई ही ना थी।।
वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।
क्या पता था अब हमारी रोज फोन पर ढेर सारी बातें होंगी
दिन भर ऑफिस में बैठ कर आपको याद करना
यहाँ तक कि रूठना और मनाना भी फोन पर शुरू होगा।।
और फिर वो सुबह उठकर सबसे पहला गुड मॉर्निंग का मैसेज आपको करना
आज भी याद है हमें।
क्योंकि पहला मैसेज तुमको ही तो किया था,
सच में अपनी पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।।
वो तुम्हारा मुझे घूर घूर कर देखना,
और मेरा तुम्हें इग्नोर करने का तरीका।
आज भी याद है हमें,
Comments
Post a Comment