आप सदा यह मुस्कान बरकरार रखना।

आप अपने इस दिल में अरमान कोई रखना,

दुनियाँ की इस भीड़ में  अपनी पहचान कोई रखना,

अच्छे नहीं लगते जब रहते हो आप उदास उदास से,

 अपने इन लबों पर आप सदा यह मुस्कान बरकरार रखना।

S❤️S

Comments

Popular posts from this blog

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी !!

वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।

पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप !