जब मेरी आपसे मुलाकात होगी, कैसा होगा वो दिन जाने कैसी रात होगी। अटक जायेंगी साँसें ठहर जायेगा ये दिल, ऐसे हालात में भला मुझसे कैसे और किया बात होगी। सहम जायेंगे सब लोग देख हमारे मिलन का नजारा, हर तरफ से जब फूलों की ओर आतिसबाजी की बरसात होगी। हरवक्त डूबा रहता हूँ बस आपके ख़यालों मे, आपके आने पर जरूर कोई करामात होगी। आपसे दूर रहकर भी आपके पास होने का एहसास रहता है ।।S❣️S
हमारी पहली मुलाकात याद है हमें। चाहते हुए भी कुछ बोल ना सके थे हम दोनों। चारों तरफ घर वालों की भीड़ थी, पर हमारी नजरें आपस में ही टकराई तो थी। दिल कुछ बार-बार कहना चाहता था, पर बात जुबान पर आई ही ना थी।। वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें। क्या पता था अब हमारी रोज फोन पर ढेर सारी बातें होंगी दिन भर ऑफिस में बैठ कर आपको याद करना यहाँ तक कि रूठना और मनाना भी फोन पर शुरू होगा।। और फिर वो सुबह उठकर सबसे पहला गुड मॉर्निंग का मैसेज आपको करना आज भी याद है हमें। क्योंकि पहला मैसेज तुमको ही तो किया था, सच में अपनी पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।। वो तुम्हारा मुझे घूर घूर कर देखना, और मेरा तुम्हें इग्नोर करने का तरीका। आज भी याद है हमें, वो हमारी पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।।S♥S
पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर एक धड़कन की हर एक सांस हो आप!! आपका हर एक बो ख्वाब पूरा हो, जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो!!!!S♥S
Comments
Post a Comment