मत पूछो कितना प्यार है आपसे !!
ताले में बंद कर देंगे हम अपने डर को,
पर चाहना नहीं छोड़ेंगे सनम आपको। 🤨🥰
मत पूछो कितना प्यार है आपसे,
बस ये जान लो की ख़ुशी की वजह भी आप ही हो । 😥🤗😍
यकीन ही नहीं पूरा,
विश्वास है मुझे आप पर 🙂🥰💕
आपकी यादें भी बहुत कमाल करती हैं ,
जाने कब और कैसे कैसे सवाल करती हैं ,
एक पल भी अकेला नहीं छोड़ती ,
मेरे से ज्यादा यह आपका ख्याल रखती हैं।S♥S
Comments
Post a Comment