मत पूछो कितना प्यार है आपसे !!

 ताले में बंद कर देंगे हम अपने डर को,

पर चाहना नहीं छोड़ेंगे सनम आपको। 🤨🥰

मत पूछो कितना प्यार है आपसे,

बस ये जान लो की ख़ुशी की वजह भी आप ही हो । 😥🤗😍

यकीन ही नहीं पूरा,

विश्वास है मुझे आप पर 🙂🥰💕

आपकी यादें भी बहुत कमाल करती हैं ,

जाने कब और कैसे कैसे सवाल करती हैं ,

एक पल भी अकेला नहीं छोड़ती , 

मेरे से ज्यादा यह आपका ख्याल रखती हैं।S♥S

Comments

Popular posts from this blog

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी !!

वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।

पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप !