Posts

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी !!

जब मेरी आपसे मुलाकात होगी, कैसा होगा वो दिन जाने कैसी रात होगी। अटक जायेंगी साँसें ठहर जायेगा ये दिल, ऐसे हालात में भला मुझसे कैसे और किया बात होगी। सहम जायेंगे सब लोग देख हमारे मिलन का नजारा, हर तरफ से जब फूलों की ओर आतिसबाजी की बरसात होगी। हरवक्त डूबा रहता हूँ बस आपके ख़यालों मे, आपके आने पर जरूर कोई करामात होगी। आपसे दूर रहकर भी आपके पास होने का एहसास रहता है ।।S❣️S  

बस अब आपका आना बाकी है!

 छाए इश्क के काले बादल का बस  अब बरसना बाकी है, फोन पर बात करना लड़ना झगड़ना खूब हुआ बस अब ठहरना बाकी है!! प्यार के रंगों मे जमकर रंगे, बस अब एक दूसरे के रंगों में रंगना बाकी है!! पाने को तो बहुत कुछ पाया मैंने पर आपको पाकर कुछ भी पाने की ख्वाहिश ना रही!! कमी नहीं है वैसे कुछ भी मेरे घर में, बस अब आपका आना बाकी है!!S❤️S

पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप !

 पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर एक धड़कन की हर एक सांस हो आप!! आपका हर एक बो ख्वाब पूरा   हो, जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो!!!!S♥S

मत पूछो कितना प्यार है आपसे !!

 ताले में बंद कर देंगे हम अपने डर को, पर चाहना नहीं छोड़ेंगे सनम आपको। 🤨🥰 मत पूछो कितना प्यार है आपसे, बस ये जान लो की ख़ुशी की वजह भी आप ही हो । 😥🤗😍 यकीन ही नहीं पूरा, विश्वास है मुझे आप पर 🙂🥰💕 आपकी यादें भी बहुत कमाल करती हैं , जाने कब और कैसे कैसे सवाल करती हैं , एक पल भी अकेला नहीं छोड़ती ,  मेरे से ज्यादा यह आपका ख्याल रखती हैं।S♥S

आपकी बातों में वो प्यार मिला मुझको।

 बेशक थोड़ा इंतजार मिला मुझको, पर दुनिया का सबसे हसीं हमसफर मिला मुझको, न रही तमन्ना अब किसी बात की, आपकी बातों में वो प्यार मिला मुझको।S❤️S

आप सदा यह मुस्कान बरकरार रखना।

आप अपने इस दिल में अरमान कोई रखना, दुनियाँ की इस भीड़ में  अपनी पहचान कोई रखना, अच्छे नहीं लगते जब रहते हो आप उदास उदास से,  अपने इन लबों पर आप सदा यह मुस्कान बरकरार रखना। S❤️S

आपका यू शर्माकर, मुस्कुराना गजब ढा गया !

 जब आपसे पहली बार फोन पर बात हुई, तो बातों ही बातों में आप पर  दिल आ गया । नज़र जब आपसे मिली तो मैं शर्मा गया । आपकी अदाओं ने  दिल मेरा छीना। आपका यू  शर्माकर, मुस्कुराना गजब ढा गया  !!!!S♥S