Posts

Showing posts from May, 2021

पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप !

 पहली नजर मैं जो हुआ बो प्यार हो आप, अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप, दिल की हर एक धड़कन की हर एक सांस हो आप!! आपका हर एक बो ख्वाब पूरा   हो, जो आपकी आंखों में हो, आप जो चाहे आप की राह में हो, किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो!!!!S♥S

मत पूछो कितना प्यार है आपसे !!

 ताले में बंद कर देंगे हम अपने डर को, पर चाहना नहीं छोड़ेंगे सनम आपको। 🤨🥰 मत पूछो कितना प्यार है आपसे, बस ये जान लो की ख़ुशी की वजह भी आप ही हो । 😥🤗😍 यकीन ही नहीं पूरा, विश्वास है मुझे आप पर 🙂🥰💕 आपकी यादें भी बहुत कमाल करती हैं , जाने कब और कैसे कैसे सवाल करती हैं , एक पल भी अकेला नहीं छोड़ती ,  मेरे से ज्यादा यह आपका ख्याल रखती हैं।S♥S

आपकी बातों में वो प्यार मिला मुझको।

 बेशक थोड़ा इंतजार मिला मुझको, पर दुनिया का सबसे हसीं हमसफर मिला मुझको, न रही तमन्ना अब किसी बात की, आपकी बातों में वो प्यार मिला मुझको।S❤️S

आप सदा यह मुस्कान बरकरार रखना।

आप अपने इस दिल में अरमान कोई रखना, दुनियाँ की इस भीड़ में  अपनी पहचान कोई रखना, अच्छे नहीं लगते जब रहते हो आप उदास उदास से,  अपने इन लबों पर आप सदा यह मुस्कान बरकरार रखना। S❤️S

आपका यू शर्माकर, मुस्कुराना गजब ढा गया !

 जब आपसे पहली बार फोन पर बात हुई, तो बातों ही बातों में आप पर  दिल आ गया । नज़र जब आपसे मिली तो मैं शर्मा गया । आपकी अदाओं ने  दिल मेरा छीना। आपका यू  शर्माकर, मुस्कुराना गजब ढा गया  !!!!S♥S

वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।

हमारी पहली मुलाकात याद है हमें। चाहते हुए भी कुछ बोल ना सके थे हम दोनों। चारों तरफ घर वालों  की भीड़ थी, पर हमारी नजरें आपस में ही टकराई तो थी। दिल कुछ बार-बार कहना चाहता था, पर बात जुबान पर आई ही ना थी।। वो पहली मुलाकात आज भी याद है हमें। क्या पता था अब हमारी रोज फोन पर ढेर सारी बातें होंगी दिन भर ऑफिस में बैठ कर आपको याद करना यहाँ तक कि रूठना और मनाना भी फोन पर शुरू होगा।। और फिर वो सुबह उठकर सबसे पहला गुड मॉर्निंग का मैसेज आपको करना आज भी याद है हमें। क्योंकि पहला मैसेज तुमको ही तो किया था, सच में अपनी पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।। वो तुम्हारा मुझे घूर घूर कर देखना, और मेरा तुम्हें इग्नोर करने का तरीका। आज भी याद है हमें, वो हमारी पहली मुलाकात आज भी याद है हमें।।S♥S